नई दिल्ली: देश में मुख्यधारा की मीडिया का कर्तव्य है कि वो जन-जन तक खबरों के माध्यम से सही संदेश पहुंचाए किंतु मीडिया का एक तरफा झुकाव इस खबर से लगाया जा सकता है कि जहां तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को दूसरे स्थान पर दिखाकर जबकि दूसरे स्थान पर रहे व्यक्ति का नाम लेने पर भी कतरा रहे हैं ऐसे में आम जनता क्या उम्मीद लगाए कि इनके द्वारा दी जा रही खबरों में सत्यता है कि नहीं यह एक चिंताजनक स्तिथि है।
कहानी प्रयागराज के बारा विधानसभा की है जहां से सपा के प्रत्याशी अजय भारती उर्फ मुन्ना भईया ने अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी वाचस्पति को टक्कर देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया, किंतु मुख्यधारा की मीडिया का सपा को लेकर भेदभाव नीचे दिए गए एबीपी लाइव की इस खबर में देखा जा सकता है।
जिसमें इन्होंने तीसरे स्थान पर रहे बसपा के प्रत्याशी व पूर्व भाजपा से विधायक Dr. Ajay kumar को दूसरे नंबर पर घोषित किया और दूसरे स्थान पर 76,679 वोटों के साथ सपा के प्रत्याशी अजय भारती का नाम तक नहीं लिखा।
Bara vidhansabha result Click here
इससे साफ दिखता है कि मुख्यधारा की मीडिया का सपा के प्रति किस तरह से भेदभाव है। इस तरह की खबरों से मुख्यधारा की मीडिया का एक तरफा झुकाव साफ झलकता है।
चुनाव के माहौल में हार व जीत तो इसका एक हिस्सा है किंतु मुख्यधारा की मीडिया का इस तरह का रवैया उसकी विश्वनीयता पर सवाल उठाता है।
1 टिप्पणियाँ
Really detailed information helpful!
जवाब देंहटाएं