Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Delhi MCD Election: चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले उठी टालने की मांग

नई दिल्ली:दिल्ली में नगर निगम चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है लेकिन उससे पहले ही उसे टालने की मांग उठ गई। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति में चर्चा के दौरान पूर्व स्टैडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव ने कहा कि , तीनों निगमो को एक किया जाए और 6 महीने बाद हो निगम चुनाव. 


 विजेंद्र मनोनीत निगम पार्षद है. वह पहले कभी आम आदमी पार्टी में हुआ करते थे. जब ये विषय उठाया गया तो नॉर्थ दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने कहा ये सभी के मन में है. दिल्ली बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि 10 मार्च को यूपी चुनाव के रिजल्ट के बाद 12 मार्च को आलाकमान से बैठक तय है. ऐसे में दबी जुबान में कुछ पार्षदों का कहना है कि आलाकमान के सामने निगम चुनावों का टालने और 6 महीने बढ़ाने का मसला भी रखा जाएगा. 
पार्षदों और बीजेपी के नेता आधिकारिक तौर पर इसे कहने से बच रहे लेकिन उनको उम्मीद है कि 12 मार्च को होने वाली बैठक में दिल्ली के नगर निगम चुनाव टालने और तीनों निगमों को एक करने का निर्णय हो सकता है. 

कई महिला सीटे सामान्य हो गई हैं और कुछ को आरक्षित होने की मार पड़ी. बीजेपी के कुछ महिला पार्षदो को छोड़ दें तो कोई भी पुराना पार्षद इस बार रिपीट नही हो रहा. ऐसे में तीनों निगम एक हुए तो रोटेशन दुबारा से करना होगा जो कि कुल 272 वार्ड के आधार पर होगा जाएगा तब कईयों को बड़ी राहत मिलेगी. 2012 में जब दिल्ली में तीन निगम ईस्ट, साउथ और नॉर्थ एमसीडी बनाए गए इसके पीछे मंशा थी कि दिल्लीवासियों के काम आसानी से होंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा. 

12 ज़ोन वाली एमसीडी में पहले 1 कमिश्नर हुआ करता था जो कि बंटने के बीद तीन हो गए. स्टाफ ऑफिस बेययर सभी बढ़ गए. लेकिन यहीं से बोझ बढ़ा और निगमों में फंड क्रंच हो गया। रही सही कसर दिल्ली सरकार और बीजेपी की आपसी खींचतान से और बढ़ गई. लिहाजा सैलरी संकट गहराने लगा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. तीनों निगमो के एक होने से कमाई और खर्च अलग-अलग नही बल्कि यूनिफाइड होगा लिहाजा कर्मचारियों को सैलरी मिल सकेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ