नई दिल्ली: दिल्ली से दोस्ती शब्द को कलंकित करने वाला जुर्म का एक वारदात सामने आया है। राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक दोस्त ने महज़ 10 हज़ार रुपए के लिए अपने हीं दोस्त का कत्ल कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया, छानबीन करने के बाद लाश की पहचान रोहन के तौर पर हुई। दिल्ली पुलिस ने इलाके के 26 सीसीटीवी फूटेज खंघालने और आस पास के लोगो से पूछताछ करने के बाद
सबूतों के आधार पर मृत रोहन के दोस्त नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान नूर मोहम्मद ने बताया कि वो दोनों दोस्त कमरे में बैठे हुए थे उसी वक्त रोहन अपनी मां से 10 हज़ार रुपए घर भेजने की बात कर रहा था। जब नूर मोहम्मद ने रोहन के पास 10 हज़ार रुपए होने की बात सुनी तो उसे लालच आ गया और उसने अपने दोस्त का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
0 टिप्पणियाँ