नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में AIIMS दिल्ली स्थित नेशनल आई बैंक ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग और नर्सिंग अधिकारियों के साथ मिलकर नैत्र दान की जागरूकता को लेकर एक अभियान शुरू किया है।
जिसमें लगभग 1 हजार नर्सेज और विद्यार्थी नैत्र दान की शपथ लेंगे और अन्यों को भी इस के बारे में जागरूक करेंगे। AIIMS के सीनियर नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने बताया कि इस मुहिम में नर्सिंग अधिकारी वार्ड दर वार्ड जाकर अपने सहकर्मियों को शपथ पत्र दे रहे है और इसे भरने के बाद उन्हें पॉकेट कार्ड दिया जा रहा है।
ये अभियान 13 मई तक चलेगा। इस अभियान को सोशल मीडिया पर काफी सराहा भी जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ