Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की " अनेक ", भूल भुलैया 2 को मिल पाएगी टक्कर?




नई दिल्ली: आज 27 मई यानी शुक्रवार को अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म " अनेक " सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म अनुभव सिन्हा के द्वारा निर्देशित है जो की इससे पहले " आर्टिकल 15 " और " मुल्क " जैसे गंभीर फिल्में बना चुके है। आपको बता दे कि यह फिल्म उत्तर पूर्व में उग्रवाद की समस्या पर आधारित है और फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म को इस देश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। 


इसका अर्थ यह है कि अगर फिल्म को देखने के लिए अच्छी भीड़ उमड़ती है तो फिल्म की कमाई 4 से 5 करोड़ के बीच होगी। पहले दिन के लिहाज से यह कमाई ठीक ठाक कही जा सकती है। वहीं बात करे कार्तिक आर्यन की फिल्म " भूल भुलैया 2 " की तो फिल्म का जलवा लगातार जारी है। फिल्म ने कल लगभग 7 करोड़ की कमाई करते हुए 90 करोड़ की कुल कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है और समीक्षकों के मुताबिक यह फिल्म इस सप्ताह के अंत तक आराम से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। 


इस फिल्म को अब आयुष्मान की फिल्म से कितनी चुनौती मिलती है वो तो आकंड़े आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन दर्शकों के रुख को देखकर तो यही लगता है कि अभी भी कार्तिक आर्यन की अदाकारी लोगों को पसंद आ रही है और इस हफ्ते भी भूल भुलैया 2 का जलवा जारी रह सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ