नई दिल्ली: लंबे समय से पार्टी में चल रही कहल के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ व कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने 31 साल बाद कांग्रेस का दामन छोड़ दिया, उन्होंने आज पार्टी को अपना इस्तीफा थमाया। साथ ही उन्होंने “नियुक्त उम्मीदवार” के तौर पर समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। सिब्बल अभी UP से कांग्रेस कोटे से सांसद हैं, लेकिन इस बार UP में पार्टी के पास इतने विधायक नहीं हैं, जो उन्हें फिर से राज्यसभा भेज सकें। लिहाजा, सिब्बल के फ्यूचर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।
इस्तीफे के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि वह कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मेरे लिए कांग्रेस के बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा। कांग्रेस का 30-31 साल का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं था।'
आपको बता दें,वर्ष 2004 से 2014 तक यूपीए गठबंधन की सरकार के दौरान कपिल सिब्बल केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में इनका काफी बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने आईआईटी जेईई के परीक्षा में बदलाव में योगदान दिया था साथ ही आईआईटी पटना की नीव भी स्थापित करी थी।
0 टिप्पणियाँ