Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

कनेक्टिंग इंडिया फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री


गाजियाबाद: बच्चे देश का भविष्य होते हैं और देश को वो तभी उन्नति की राह पर ले जा सकते हैं जब वो शिक्षित होंगे, इसी उद्देश्य को गति देते हुए सामाजिक संस्था "कनेक्टिंग इंडिया फाउंडेशन" ने सोमवार को, गाज़ियाबाद के कई स्लम जगहों पर जाकर बच्चों को किताबें, पेन, पेंसिल का वितरण किया. 


इस दौरान बच्चों को पानी की बोतलें और लंच बॉक्स भी वितरित किए गए. इस मौके पर संस्था के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई सालों से इस सामाजिक कार्य को करती आ रही है. और हमारा ये कार्य आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगा.


उन्होंने कहा कि आज का दौर डिजिटल हो गया है पर अभी भी कई ऐसे लोग ऐसे स्थान हैं जहां पर लोग शिक्षा से कोसों दूर हैं, हमारा उद्देश्य इन जैसे लोगों तक पहुँचना और इनको और इनके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है. बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज उन्नति कर सकेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ