Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Bihar viral boy: सोनू ने ये बोलकर ठुकरा दिया सोनू सूद के ऑफर को



पटना: सोनू कुमार जो की पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सामने अपने शिक्षा के लिए मदद मांगी थी। मदद मांगने के बाद सोनू के पास बिहार के तमाम बड़े नेता जैसे सुशिल कुमार मोदी, तेज प्रताप यादव, पप्पू यादव, चिराग पासवान समेत कई नेता मिलने आये। किसी ने आर्थिक रूप से मदद की तो किसी ने आश्वासन दिया व् किसी ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकारी स्कूलों का निरिक्षण करने को शिक्षा मंत्री को कहा


इसी के साथ-साथ सोनू की मदद करने के लिए सोनू सूद ने ट्वीट करके कहाँ की अब सोनू की पढ़ाई का  सारा खर्चा सोनू सूद उठाएंगे जो की काफी चर्चे में रहा और काफी लोगों ने इस बात को लेकर सोनू सूद की खूब तारीफ की। 


हाल ही में सोनू कुमार के सोनू सूद के प्रस्ताव ये कहते हुए ठुकराया है की अगर मुख्यमंत्री नितीश कुमार उसका दाखिला किसी अच्छे स्कूल में नहीं करवाएंगे तब वह सोनू सूद के पास जरूर जाएंगे। 






जानिए कौन हैं सोनू कुमार 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये बच्चा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ कर पढ़ाई में मदद करने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. अब 12 साल के सोनू कुमार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ में से खड़े सोनू ने नितीश कुमार को आवाज़ दी और उन्हें बुलाया. सोनू ने नीतीश कुमार से कहा कि, सुनिये ना सर, सर सुन लीजिए ना, छोटे बच्चे की गुहार पर सीएम हैरान होकर रुक गए. तब सोनू ने कहा कि, सर हमको पढ़ाई में मदद कीजिए, हम बड़े होकर आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं. लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाई अच्छी नहीं होती है.


आगे सोनू ने कहा कि उनके पिता रणविजय यादव को शराब पीने की लत है. इस वजह से सारी कमाई उनके शराब में बर्बाद हो जाती है. पैसों की कमी की वजह से सोनू का परिवार सोनू को प्राइवेट स्कूल में नहीं भेज पाता है. सोनू की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों से इस मामले में दखल करने के लिए कहा. सोनू की बातों से ही उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है. सोनू ने कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया कि वह अपने गांव में ही अपने अपने हमउम्र वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं.  गावं के लोगों का भी ये कहना है कि बचपन से ही सोनू काफी होशियार हैं. बता दें कि सोनू ने ट्यूशन से पैसे कमा कर एक एंड्रायड फोन खरीदा है और वो इसी फोन के जरिए जानकारी हासिल करते हैं.  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ