Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Women safety: एसिड अटैक सर्वाइवर चलाएंगे नेशनल एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ


नोएडा: प्रत्येक वर्ष सैकड़ों ऐसे मामले होते हैं जब लोगों पर एसिड अटैक किये जाते हैं, जिस कारण कई लोगों की मौत हो जाती है तो कई लोग आजीवन दिव्यांग हो जाते हैं. इस घटना को रोकने के लिए एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid attack Survivors) ने नेशनल एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ की शुरुआत की है. 19 जून से 18 जुलाई तक चलने वाले इस नेशनल एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ में लोगों को एसिड के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी, एसिड बिक्री रोकने को लेकर अभियान चलाए जाएंगे.



अभियान संचालन करने वाली छांव फाउंडेशन के आलोक दीक्षित बताते हैं कि नेशनल एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ एक जागरूकता और ऐडवोकेसी अभियान है. मानवता के खिलाफ तेजाब हिंसा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान 19 जून, 2022 से 18 जुलाई, 2022 तक चलेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसिड पीड़िताओं के इलाज, रोजगार एवं कानूनन मदद करना है.




आलोक बताते हैं कि इस अभियान की शुरुआत चैरिटी ईवेंट के साथ की गई, इस चैरिटी ईवेंट में दिल्ली स्थित रोटरी क्लब-(South East) ने शिरकत किया. क्लब द्वारा कैफे शीरोज़ हैंगआउट की पिछली माह शुरू हुई नोएडा शाखा की शुरुआती स्थापना एवं कैफे के सर्वाइवरों की मदद के लिए दो लाख रुपये देने का संकल्प लिया है. रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा इसी उद्देश्य को अमली जामा पहनाते हेतु नोएडा कैफे पर अपनी उपस्थिति की गई जिसमें क्लब की ओर से 20 सदस्य शामिल थे । कैफे को क्लब द्वारा दी गई राशि से खरीदे गए खाद्य पदार्थ बनाने एवं परोसने के संबंधित बर्तन और किचन संबंधी उपकरण जैसे फ्रिज, डीप-फ्रिज, टेबल इत्यादि सामग्री एवं उपकरणों का अनावरण भी  रोटरी क्लब, सर्वाइवर, छाँव फाउंडेशन एवं नोएडा अथॉरिटी के सदस्यों मौजूदगी में किया गया.





छाँव फाउंडेशन की ओर से सर्वाइवरों में ऋतु सैनी, अंशु राजपूत, रूपा, फराह, प्रमोदिनी राउल, कुँवर देव दीक्षित एवं 9 अन्य सदस्य मौजूद थे. साथ ही रोटरी क्लब की ओर से शीतल भटनागर-चेयरमैन, श्री विवेक भटनागर- क्लब ट्रैनर, श्री मनोज जैन- प्रेसीडेंट एवं श्रीमती सीमा जैन-क्लब की प्रथम लेडी इत्यादि मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम की शुरुआत एवं छाँव फाउंडेशन के निदेशक श्री आशीष शुक्ल एवं मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अजीत सिंह जी द्वारा किया गया. छाँव फाउंडेशन द्वारा शीरोज हैंगआउट, नोएडा इंटरनेशनल स्टेडियम के साथ-साथ आगरा और लखनऊ के अन्य शाखाओं पर तेजाब हमलों पर जागरूकता माह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ