दिल्ली: शुक्रवार दिनांक 19 August को अश्रुतपूर्वा के स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय संस्मारक़ के अध्यक्ष तरुण विजय उपस्थित रहे !
अन्य विशेष अतिथि के तौर पर श्री ओ.पी. मिश्रा, स्पेशल कमिश्नर (रोड सेफ़्टी)ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट , मनोज द्विवेदी ( Director - information and publicity - Delhi Govt.) तथा कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में सभी सुधी जनो ने सामाजिक मूल्यों का संकट और युवा वर्ग विषय पर अपनी बात रखी तथा काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया!
अश्रुतपूर्वा की संस्थापक सुश्री सांत्वना श्रीकांत, लिली मित्रा, नरेश संडिल्य, सुश्री वाजदा खान इत्यादि ने अपनी रचनायें पढ़ी.
0 टिप्पणियाँ