नोएडा: केंद्रीय सरकार सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत नोएडा के भविष्य संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चो और उनकी माताओं के बीच पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
भविष्य एनजीओ के विकास बताते हैं कि यहां पढ़ने वाले बच्चों और उनके परिजनों को पोषण युक्त भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान में सभी छात्र छात्राओं को पोषण युक्त आहार का सेवन सप्ताह में दो बार कराया जा रहा है, उन्हें जंक फूड से दूर रहने के परामर्श भी दी जा रही है। उन्हे विटामिन मिनरल्स कार्बोहाइड्रेट, फैट, प्रोटीन युक्त भोजन के बारे में बताया जा रहा है।
विकास कहते हैं कि यह अभियान संस्था द्वारा जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव और मलिन बस्तियों में किया जा रहा है। पोषण माह के इस अभियान को संस्था द्वारा जन अभियान में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमे गांव और मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक , भाषण , कविताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य एनजीओ से इस अभियान में महिला स्वयंसेवकों का विशेष योगदान है l इस कार्यक्रम में मुस्कान , सपना , पारुल , खुशबू , मनिंदर , दीपक आदि का विशेष योगदान है ।
0 टिप्पणियाँ