दिल्ली: दिलशाद गार्डन .स्थित दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर में आज अस्पताल प्रशासन की ओर से पत्रकारों के लिए "दीपावली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुभाष गिरि ने समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. डॉ सुभाष ने अस्पताल की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए आभार भी व्यक्त क़िया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ रजत झांब, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ बनारसी,उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ हर्ष भारद्वाज व नोडल अधिकारी डॉ धनंजय कुमार सहित अन्य कई वरिष्ठ चिकित्सक व अस्पताल कर्मी भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ