Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

डॉक्टरों ने मेंटल हेल्थ के प्रति किया जागरूक



नई दिल्ली: वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल अलुमनाई ने रविवार को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया. लोगों को मानसिक सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्टरों ने मैच खेला था.  इसमें आरएमएल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर अजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे डॉक्टर पंकज रैना रहे, वही डॉक्टर राकेश बागड़ी को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। 


एडीआर टीम विजेता रही जिसके कप्तान थे आर एम एल  अस्पताल के डॉक्टर अजय रहे. मैच के बारे में  सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ मनीष जांगड़ा ने बताया की  आज के दौर में डॉक्टरों पर  भी काफी दबाब होता है. कोरोना काल में तीन डॉक्टर और कुछ दिन पहले  सफदरजंग अस्पताल में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. आम लोगों के साथ साथ डॉक्टरों की भी मानसिक सेहत पर ध्यान देना जरूरी है. सभी डॉक्टर दिनरात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं. कोरोना महामारी के दौरान पहली पंक्ति में खड़े होकर डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा की थी. डॉक्टर मनीष ने बताया कि इस मैच का मकसद लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करना था. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ