देश में कई कार कंपनियां इस साल के अंतिम महीने में ऑफर लेकर आई हैं। कार कंपनियां अपने लाइनअप में विभिन्न मॉडलों पर कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और लॉयलिटी बोनस के साथ कई तरह के अन्य लाभ भी दे रही हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं 5 कारों के बारे में जिनमें दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट व ऑफर दिए जा रहे है. चलिए बताते है आपको
Hyundai Kona Electric
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को इस महीने सबसे अधिक छूट के साथ पेश किया गया है। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होकर 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की खरीद पर इस महीने 1.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.
Volkswagen Tiguan
इस महीने फॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Tiguan) के MY22 मॉडलों पर 1 लाख रुपये और MY23 मॉडलों पर 95,000 रुपये की बचत की जा सकती है। बेस-स्पेक कम्फर्टलाइन और रेंज-टॉपिंग जीटी डीसीटी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। Volkswagen Taigun की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 18.96 लाख रुपये तक है.
Mahindra XUV 300
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300)पर इस महीने कुल 1 लाख रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। एक्सयूवी 300 के W8 (O) ट्रिम पर 1 लाख रुपये का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Turbo Sport वेरिएंट पर अधिकतम 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का समान एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। महिंद्रा ने XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये के बीच रखी है.
Mahindra Bolero Neo
बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) के टॉप-स्पेक N10 और N10 (O) ट्रिम्स पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट सभी ट्रिम्स के लिए समान है। बोलेरो नियो की कीमत 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Celerio
सेलेरियो (Maruti Celerio) के सीएनजी वेरिएंट पर अधिकतम 75,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। पेट्रोल एएमटी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस लागू है। ग्राहक सीएनजी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक है.
ALSO READ
0 टिप्पणियाँ