देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई तो मानो आसमान छु रही हो क्योंकि बढ़ती महंगाई के बीच केजरीवाल सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराये की नई दरों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, अब ऑटो का मीटर 25 रुपये के बजाय 30 रुपये और उसके बाद प्रति किमी का किराया 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये से होगा.
AC और नॉन एसी टैक्सी का किराया
दूसरी तरफ यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए
न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद हर किलोमीटर के लिए 17
रुपये प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. वहीं, AC टैक्सी का किराया
16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये
प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
LG को भेजी थी फाइल
केजरीवाल
सरकार ने सीएनजी की कीमतें बढ़ने की वजह से एक समिति का गठन किया गया था. इस समिति
की सिफारिश पर पिछले साल अक्टूबर में किराए में बढ़ोतरी की थी. इससे पहले संशोधित
ऑटोरिक्शा (Delhi
Auto Fare) और टैक्सी किराये (Delhi Taxi Fare) की अधिसूचना की फाइल LG वीके सक्सेना को भेजी गई थी.
टैक्सी और ऑटो का किराया
कब बढ़ा?
ऑटो का किराया इससे पहले दिल्ली में 2020 में बढाया गया था. जबकि टैक्सी का किराय (जिसमें काली-पीली टैक्सी के साथ इकॉनमी और प्रीमियम टैक्सी भी शामिल हैं) का किराया साल 2013 में बढ़ाया गया था. दिल्ली में पिछले कुछ समय से टैक्सी और ऑटो मालिक किराये में इजाफे की मांग कर रहे थे.
Also read this
Joshimath crisis: दरारग्रस्त लोगों को मिलेगी 1.5 लाख की अंतरिम सहायता, 131 परिवार हुए शिफ्ट
0 टिप्पणियाँ