नोएडा: यूपी के गौतमबुद्ध नगर में नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर शराब पी. शहरवालों ने इस कदर जाम छलकाए कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड से शराब की 23 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई. इससे आबकारी विभाग की जमकर कमाई हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को ही शहर को लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए. इसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है.
अगर पूरे दिसंबर 2022 की बात करें तो लोग करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए. रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे 2 साल से कोविड की पाबंदियों के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर के लोग 31 दिसंबर यानी नए साल पर 2,30,000 लीटर शराब गटक गए. वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई की है. विभाग ने 82 कार्रवाई दिसंबर में की हैं और 2512 लीटर शराब जब्त की.
0 टिप्पणियाँ