नई दिल्ली: श्रुत सेवा निधि न्यास, फिरोजाबाद की ओर से फिरोजाबाद में बाईपास रोड स्थित फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में गत रविवार को आयोजित किए गए "अक्षराभिषेकोत्सव" में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ताहिरपुर स्थित दिल्ली सरकार के राजीव गांधी अति विशिष्ट अस्पताल में कार्यरत डिप्टी मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट् एवं वरिष्ठ ह्रदय शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत जैन को "आरोग्य भारती पुरस्कार" से सम्मानित करने के साथ ही "चिकित्सा सेवा समाज रत्न" की मानद उपाधि से भी विभूषित किया गया।
डॉ. अजीत जैन को नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष , डाइरेक्टर जनरल, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर,भारत सरकार एवम पूर्व डाइरेक्टर इहबास व एल आर एस डॉ. प्रोफेसर डी. सी. जैन, आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डॉ. जी.के.अग्रवाल, हिंदी संस्थान,आगरा के प्रोफेसर उमापति दीक्षित, न्यास के अध्यक्ष मुकेश जैन व समाजसेवी विनोद मिलेनियम ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। आपको बता दें कि डॉ. अजीत जैन एक कर्मठ,अनुभवी वरिष्ठ ह्रदय शल्य रोग विशेषज्ञ होने के साथ- साथ मृद व्यवहार और मिलनसार प्रवृति के धनी व्यक्ति भी हैं।
डॉ. अजीत जैन को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में उन्होंने जितनी कर्मठता के साथ मरीजों की सेवा की थी, उसके लिए उनकी शब्दों में प्रशंसा नहीं की जा सकती है। देखा जाए तो वह अपने कर्तव्य के प्रति एक समर्पित व्यक्ति हैं।
0 टिप्पणियाँ