नई दिल्ली: हज़रत हाशमी कादरी बाबा एले-ई-ही नौ गाजा पीर के नाम से मशहूर भारत की सबसे बड़ी दरगाह में हर साल की तरह इस साल भी 5 मार्च को उर्स का आगाज हुआ। बता दें कि इस बार 490 वाँ आयोजन किया गया। उर्स का यह कार्यक्रम 5,6,7 मार्च तीन दिन तक चला। इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी दरगाह में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें देश के अलग अलग क्षेत्रों से हजारों की तादाद में लोग आते हैं।
हिन्दू-मुस्लिम एकता
उर्स के इस मौके पर आलू ,पूरी हलवे का स्वादिष्ट भण्डारा चलता है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में ना केवल मुस्लिम बल्कि हिन्दू समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस दृष्टि से इसे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है।
इन लोगों ने की शिरकत
उर्स कार्यक्रम में के संयोजक दरगाह के गद्दी नशीन जनाब मयूर क़ादरी, दिल्ली कांग्रेस नेता शुभम् चौहान,
राशिद ख़ान दरगाह इंचार्ज ग़यूर क़ादरी (अध्यक्ष दरगाह कमेटी) की उपस्थिति में दिल्ली में मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ