भोपाल: सेवा इंटरनेशनल से जुड़े देश के विभिन्न हिस्सों से आए पैतीस से अधिक युवा फेलो पद यात्रा के लिए निकलेंगे।ये युवा देश वे अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करते है।इस पदयात्रा का शुभारंभ भोपाल स्थित विज्ञान भवन में किया गया है।
यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा कमेटी (NEP) की सदस्य सुपर्णा दिवाकर ने कहा कि यह यात्रा आज के युवाओं के लिए बहुत ही आवश्यक है । उन्होंने कहा कि जब मैं आप जैसे युवाओं से संवाद करती हूँ,तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मुझे लगता है भविष्य का भारत अपने विरासत के साथ आधुनिक विचारों को आत्मसात करने वाला है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं के इस शक्ति को देख कर हम अपने भविष्य को देख सकते है । उन्होंने रेखांकित किया कि यह पद यात्रा ग्रामीण जन जीवन को समझने में सहायक सिद्ध होगी।वही सेवा फेलोशिप के निदेशक कुमार शुभम ने कहा कि भोपाल इस यात्रा का पहला पड़ाव है, इस यात्रा में हमारे साथ सामाजिक क्षेत्र के 10 से अधिक विशेषज्ञ जुड़ेंगे, और ये फेलो ग्रामीण जनजीवन, लोक कला ,कृषि, पंचायती राज व्यवस्था, परिधान, आहार, व्यवहार, लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ आज के समाज में ग्रामीण जनजीवन किस प्रकार से अपना जीवन व्यतीत करता है इस पर गहन अध्ययन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा में हमारे साथ 35 से अधिक युवा जुड़े हुए हैं जो कि विभिन्न राज्यों से आए हुए हैं और पिछले एक साल से सेवा इंटरनेशनल के फेलोशिप के साथ जुड़े हुए हैं। यह यात्रा फेलोशिप के कार्यक्रम का हिस्सा है इसके माध्यम से भारत के ग्रामीण जनजीवन को समझने की कोशिश की जाएगी वही कार्यक्रम में विज्ञान भवन के महानिदेशक अनिल कोठारी ने कहा कि आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ व्यवहारिक विचारों का आदान-प्रदान भी समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होता है।आज आवश्यकता है।
जहां युवा तकनीक से युक्त हो रहे हैं वही व्यावहारिक पक्षों पर भी काम आवश्यकता है हमें अपने ग्रामीण जीवन संस्कृति को समझना होगा जानना होगा, ताकि हम अपने देश का सर्वांगीण विकास कर सके। वही कार्यक्रम में स्थानीय स्तर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सेवा इंटरनेशनल के शुभम शर्मा, मधुसूदन तोमर,हेमूल बुनकर,सुनील शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ